• 2025-08-19

Patratu Firing News: सीसीएल सयाल प्रोजेक्ट के बेस कैंप में फायरिंग, राहुल दुबे गिरोह के नाम पर फेंका पर्चा, छानबीन में जुटी पुलिस

Patratu Firing News: सीसीएल सयाल प्रोजेक्ट में कोयला उत्पादन का काम कर रही पीएसएमई कंपनी के बेस कैंप पर अपराधियों ने सोमवार रात करीब 10 बजे फायरिंग की। गोली कैंप के मेन गेट पर लगी है, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी सहित भुरकुंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की। अपराधियों ने एक पर्चा भी घटनास्थल पर फेंका, जिसमें राहुल दुबे गैंग का नाम दर्ज है। घटना के संबंध में बेस कैंप के कर्मचारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना को दो स्कूटी सवार युवकों ने अंजाम दिया है। 

राहुल दुबे गिरोह की ओर से रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर गिरोह के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है। बताया गया कि गोली चलने की घटना से करीब आधे घंटे पूर्व ही भुरकुंडा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम इधर से गुजरी थी। एसडीपीओ और थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं, सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि स्कूटी सवार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।