• 2025-08-19

Chatra Police Big Success: चतरा पुलिस की बड़ी सफलता, 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर समेत 1055 ग्राम गिला अवैध अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Chatra Police Big Success: पुलिस अधीक्षक, चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पत्थलगडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेम्बोईया मंदिर के पीछे मैदान के पास में अवैध अफीम ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, चतरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी।
सिमरिया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल द्वारा छापामारी के क्रम में लेम्बोईया मंदिर के पीछे मैदान में जर्जर मकान के पास से 1 दिवाकर कुमार उर्फ अविनाश कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० स्थ० सत्येन्द्र दाँगी, सा० नावाडीह, 02 ओमकार दांगी, उम्र करीब 32 वर्ष, पे० अरूण कुमार दाँगी, सा० तेतरिया दोनों थाना पत्थलगड्डा, जिला चतरा को 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 1055 ग्राम गिला अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संदर्भ में पत्थलगडा थाना कांड सं0-33/2025 दिनांक 17.08.2025 धारा- धारा-111 (2) (b) B.N.S एवं 17(b)/18(b)/21(b)/25/27/28/29 NDPS Act दर्ज किया गया ।

जप्त समान
1. कुल-20.4 ग्राम ब्राउन शुगर
2. कुल -1.055 कि०ग्रा० गिला अफीम
3. तीन मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1. दिवाकर कुमार उर्फ अविनाश कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० स्व० सत्येन्द्र दाँगी, सा० नावाडीह थाना पत्थलगड्डा, जिला चतरा
2. ओमकार दांगी, उम्र करीब 32 वर्ष, पे० अरुण कुमार दोंगी, सा०-तेतरिया दोनों थाना-पत्थलगड्डा, जिला चतरा

गिरफ्तार व्यक्ति ओमकार दांगी का आपराधिक इतिहास

पत्थलगडा थाना कांड सं-24/2025 दिनाक 12.06.2025 धारा 111 (2) (b) BNS एव 17 (b)/18(b) /21(b)/25/27/28/29 NDPS Act. दर्ज किया घाटल

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी कर्मी-

1 शुभम कुमार खंडेवाल (भा०पु०से०), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया ।
2 पु०अ०नि० राकेश कुमार, थाना प्रभारी पत्थलगडा थाना ।
3 स०अ०नि० घनश्याम प्रसाद सिंह, पत्थलगडा थाना ।
4 पत्थलगडा थाना सशस्त्र बल के जवान, पत्थलगडा थाना ।