• 2025-08-19

Jamshedpur Restaurants Important News: अब रेस्तरां-ढाबों में शिकायत करना हुआ आसान, FSSAI ने लगाया फूड सेफ्टी क्यूआर कोड

Jamshedpur: अब बाहर खाने वालों को रेस्तरां, होटल या ढाबों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज कराने में परेशानी नहीं होगी। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी खाद्य व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों में फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप का क्यूआर कोड प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है।


इस निर्देश के तहत रेस्तरां, होटल, ढाबा और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों को बिलिंग काउंटर या ऐसी जगह पर क्यूआर कोड लगाना होगा, जहाँ ग्राहक आसानी से देख और स्कैन कर सकें। एफएसएसएआई यह क्यूआर कोड पहले से ही सभी खाद्य व्यवसायियों को उनके लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र के पहले पन्ने पर उपलब्ध करा चुका है।


ग्राहक यदि किसी होटल या रेस्तरां में गंदगी, अस्वच्छ माहौल या भोजन की गुणवत्ता को लेकर असंतुष्ट हैं, तो वे अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर तुरंत शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत दर्ज होते ही संबंधित क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश मिल जाएगा।

एफएसएसएआई ने यह निर्णय लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया है। कई स्थानों से जानकारी मिली थी कि होटलों और रेस्तरां में स्वच्छता मानकों की अनदेखी की जा रही है और ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिल रहा। उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सुरक्षित खाद्य सेवा उपलब्ध कराना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।