Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-19

Agrico Pandal Bhumi Pujan: एग्रिको दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन, एल्यूमिनियम शीट से बनेगी पंडाल और मूर्ति

Jamshedpur: मंगलवार को एग्रीको क्लब हाउस मैदान में एग्रीको दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा आगामी दुर्गा पूजानोत्सव हेतु भव्य पंडाल निर्माण के निहित भूमि पूजन की गई। 


पंडाल का बजट 12,50,000/– रुपए, तथा प्रतिमा का बजट 1,80,000/– रुपए निर्धारित किया गया है जो नई चमचमाती एल्यूमिनियम शीट से पश्चिम बंगाल के कोंटाई से आए हुए प्रतिष्ठित कारीगरों की बड़ी टीम द्वारा बनाई जाएगी तथा प्रतिमा का निर्माण पश्चिम बंगाल के बेल्दा के कारीगरों की कारीगरी शहर में आकर्षण का केंद्र होगा और यह भी तय किया गया कि इस वर्ष मेला का आकार गत वर्ष की तुलना में और भी बड़ा और आकर्षक होगा।

Weather