Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-19

Hazaribagh Police In Action: हजारीबाग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 होटल सील, 23 हिरासत में

Hazaribagh Police In Action: हजारीबाग में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए NH-33 रांची–पटना मार्ग पर स्थित छह नामी होटलों में एक साथ छापेमारी की। गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। मौके से 23 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया, जबकि सभी छह होटलों को सील कर दिया गया।

 इन होटलों पर हुई छापेमारी

होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक, होटल रेस्टोरेंट वर्णिका

छापेमारी का नेतृत्व एसडीओ बैजनाथ कामती ने किया। उनके साथ डीएसपी अमित आनंद, छह दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालकों से भी पूछताछ की गई।

एसडीओ बैजनाथ कामती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। देह व्यापार में संलिप्त संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और सभी होटलों को सील कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से इलाके के अन्य होटल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Weather