Saraikela DC Meeting: सरायकेला में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट बैठक सम्पन्न, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय उत्पादों को बाजार दिलाने पर जोर
Saraikela DC Meeting: सरायकेला में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट बैठक सम्पन्न, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय उत्पादों को बाजार दिलाने पर जोर
सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट एवं लाइवलीहुड मिशन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन योजनाओं के क्रियान्वयन को समयबद्ध, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुखी बनाने पर बल दिया गया।
उपायुक्त ने पूर्व में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और विभागीय योजनाओं तथा सब्सिडी आधारित ऋण सुविधा से युवाओं को लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को उनकी अभिरुचि एवं शिक्षा के माध्यम से उन्हें रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।
उपायुक्त ने जिला स्तर पर स्किल पार्क का प्रस्ताव तैयार करने और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जिले के योग्य अभ्यर्थियों के मोबिलाइजेशन हेतु 15 दिवसीय कार्यक्रम-वार कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया। वही स्थानीय स्तर पर उत्पादित एवं निर्मित वस्तुओं को बाजार में उचित स्थान दिलाने, उनकी ब्रांडिंग एवं मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करने और इससे जुड़े लोगों को नियमों के अनुरूप सहयोग प्रदान करने पर बल दिया गया।
स्थानीय उपज एवं उत्पादों का जिला स्तर पर कैटलॉग तैयार करने और स्थानीय कला एवं कौशल उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष रूप से कुकून उत्पादन में निवेश की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके और आजीविका संवर्धन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके।