BIT Mesra Ranchi: राँची के बीआइटी मेसरा कैंपस में बुधवार की देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई। एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई और जब उसने विरोध किया तो हमलावर ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया। हमले में छात्रा घायल हो गई।
घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने गुरुवार सुबह कैंपस में प्रदर्शन शुरू कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।
सूचना मिलते ही बीआईटी ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
छात्रों का कहना है कि कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है। वहीं कॉलेज प्रशासन ने घायल छात्रा को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।