आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइकिल चोरी के मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक राम बढ़िया बस्ती और चूना भट्टी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हाल के दिनों में इलाके में साइकिल चोरी की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिन पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई कुछ साइकिलें भी बरामद की हैं। फिलहाल सभी युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान और भी तेज़ किया जाएगा।