सरायकेला-खरसावां जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने सेन इंटरनेशनल स्कूल की बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा और चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की जांच की।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी बसों में फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार पेटी और स्पीड गवर्नर जैसे सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से हों।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विद्यालय प्रबंधन को समय-समय पर वाहनों की जांच करानी चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।