Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-22

Sahibganj News: फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी, कोयला चोरी के लिए खतरे में जान,एनटीपीसी प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Sahibganj News: साहिबगंज से एक चौंकाने वाला खबर सामने आया है, जिसमें एक वीडियो में एक लड़का दिखाई दे रहा है, जिसमें 13–14 साल के नाबालिग किशोर चलती मालगाड़ी पर जानलेवा स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। 

खास बात यह है कि इन बच्चों ने पीठ में कोयला चोरी करने का सामान बाँध रखा है और उसी हालत में वे बोगी से बोगी पर कूदते, छलांग लगाते और तेज रफ्तार ट्रेन पर संतुलन बनाते दिख रहे हैं। यह नजारा फिल्मों के स्टंट जैसा है, लेकिन हकीकत में बेहद खतरनाक और मौत को दावत देने वाला खेल है।

जानकारी के अनुसार यह वीडियो एमजीआर लाइन बरहरवा पतना का बताया जा रहा है, जहाँ ललमटिया से कोयला लोड कर मालगाड़ी एनटीपीसी फरक्का तक जाती है। रास्ते में मोती पहाड़ी, तेलो, फुलभंगा, सोनाजोड़ी, धोबडीहा, इमली चौक और शिवापहाड़ जैसे इलाकों में कोयला माफिया सक्रिय रहते हैं। 

ये नाबालिग उनके गिरोह का हिस्सा होते हैं, जो ट्रेन रोकने और कोयला गिराने का काम करते हैं।कोयला चोर सक्रिय गिरोह द्वारा इन बच्चों को आगे कर यह सिलसिला जारी है। वायरल वीडियो ने न सिर्फ एनटीपीसी प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं बल्कि समाज और प्रशासन के सामने भी एक गहरी चुनौती पेश की है।
Weather