• 2025-08-23

Jharkhand Rain Alart: लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर, खतरे के निशान पर पहुंचा तिलैया डैम,जानिए किन किन जिलों में अलर्ट जारी

Jharkhand Rain Alart: लगातार बारिश के बाद कोडरमा के तिलैया डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया था जिसके बाद बाद रात 9:00 बजे तिलैया डैम के पानी को डिस्चार्ज करने के लिए डैम के गेट खोले गए हैं । और डैम से हर सेकंड 1000 क्यूबिक पानी डिस्चार्ज किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डैम का गेट खोले जाने को लेकर डीवीसी प्रबंधन की ओर से कोडरमा जिला प्रशासन के अलावा गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा जिले को अलर्ट भेजा गया है। 

इसके अलावा डैम के आसपास अवस्थित गांव में माइकिंग के द्वारा लोगों को डैम के किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। इधर, डैम का गेट खेले जाने को लेकर डीवीसी प्रबंधन और कोडरमा जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिखी। तिलैया डैम के हेडल इंचार्ज सैयद महताब कादरी की अगुवाई में टेक्निकल टीम लगातार डैम से प्रभावित गांव का दौरा कर रही है।

 बता दें कि कुछ दिन पूर्व डैम का गेट खोले जाने को लेकर टेस्ट भी किया जा चुका हैं । इधर, एतिहात के तौर पर डैम में वोटिंग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, साथ ही डैम पर लोगों की आवा जाही पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई हैं । आने वाले दिनों में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पानी का दबाव ज्यादा ना बने, इसी मद्देनजर डैम के गेट खोले गए हैं । 

हेडल इंचार्ज सैयद माहताब कादरी ने बताया कि डैम का वाटर लेवल खतरे के निशान को छू रहा था और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लगातार बारिश की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में वाटर डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया । 1 हजार क्यूबिक हर सेकेंड पानी डिस्चार्ज के साथ तिलैया डैम में संचालित पनबिजली उत्पादन केंद्र से भी हर सेकंड 650 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा हैं ।