Jamshedpur Ganeshotsav: जमशेदपुर में गणेशोत्सव की धूम, श्री बाला गणपति विलास कदमा में 107वां गणेश महोत्सव 26 अगस्त से,14 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
Jamshedpur Ganeshotsav: जमशेदपुर में गणेशोत्सव की धूम, श्री बाला गणपति विलास कदमा में 107वां गणेश महोत्सव 26 अगस्त से,14 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
जमशेदपुर: श्री बाला गणपति विलास, कदमा की ओर से इस वर्ष 107वां गणेश महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कार्यक्रमों की शुरुआत 26 अगस्त 2025 को संध्या 7 बजे संगीत कार्यक्रम एवं पंडाल उद्घाटन करके होगी। इस मौके पर शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योग जगत से जुड़े लोग और टाटा स्टील के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
27 अगस्त को सुबह 9:30 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विशेष अतिथि के रूप में कलश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कर करेंगे। 28 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह और शाम विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन होंगे। 5 सितंबर और 12 सितंबर को कुमकुम पूजा आयोजित की जाएगी।
संस्था ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कई बिजली झूला, चार ब्रेक डांस, एक चाँद तारा जैसी अनेक झूले होंगे और तो और महिलाओं के लिए कानपुर के बर्तन, आर्टिफिशियल गहने,
भी होंगे। कलाकार पारंपरिक ढोल-ताशा, भजन, लावणी और नृत्य-नाटिका की प्रस्तुतियां होगी। इस दौरान भक्तों के लिए विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण 14 सितंबर को आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा होगी। यह शोभायात्रा श्री बाला गणपति मंदिर से प्रारंभ होकर साकची, बिष्टुपुर और टेल्को मार्ग से गुजरते हुए बारीडीह दुर्गा मंडप तक जाएगी। इसमें कलाकारों के साथ भव्य झांकियां, धार्मिक झूलों और आकर्षक सजावट का प्रदर्शन किया जाएगा।
आयोजन के दौरान संस्था की ओर से 8000 भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
संस्था के महासचिव पी. कृष्णा राव ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।