Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-25

Jamshedpur DC In Action: घाटशिला दौरे पर उपायुक्त ने किया कृषक पाठशाला और नोटबुक निर्माण केन्द्र का निरीक्षण, किसानों व महिलाओं से की सीधी बातचीत

Jamshedpur: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत अंतर्गत फुलडूंगरी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद स्थापित किया।


उपायुक्त ने किसानों से केसीसी (कृषि ऋण) से जुड़ाव की स्थिति की जानकारी ली और जिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है, उन्हें जोड़ने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि कृषक पाठशाला किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीक और एफपीओ से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आसपास के 9 गांवों के किसानों को एफपीओ से जोड़ा जाए और उन्हें कृषि गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाए।


इस दौरान कुछ किसानों ने लैम्प्स में धान बिक्री के बाद भुगतान की दूसरी किश्त न मिलने की शिकायत की। उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पाठशाला में चल रही गतिविधियों और फसलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को व्यवस्थित संचालन एवं उन्नत तकनीक से किसानों को अवगत कराने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में उपायुक्त ने फुलडूंगरी में संचालित नोटबुक निर्माण कार्य से जुड़ी स्वयंसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने नोटबुक की गुणवत्ता की सराहना की और विपणन, सप्लाई चेन और डिजाइन सुधार पर चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए उत्पादन लागत कम करना, गुणवत्ता बनाए रखना और बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्पादन बढ़ाया जाए और स्कूलों व स्टेशनरी दुकानों से समन्वय स्थापित कर बिक्री में सहयोग किया जाए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किसानों को तकनीक-आधारित खेती से जोड़ना और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि योजनाओं का लाभ तभी होगा जब किसान और समूह आत्मनिर्भर होकर बाजार की मांग के अनुसार आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, बीडीओ यूनिका शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Weather