Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-26

Ghatshila MLA Seat Elections: स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला सीट पर उपचुनाव की तैयारी, निर्वाचन आयोग का निर्देश

Ghatshila MLA Seat Elections: झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली हो गई है, इस पर उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू की जा रही है, यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो बिहार चुनाव के साथ यहां भी उपचुनाव कराने की घोषणा हो सकती है।

आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने केवल इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जुलाई, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा, इस तिथि तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके इस विधानसभा क्षेत्र के पात्र भारतीय नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित किए गए हैं, सबसे पहले मतदान केंद्रों का गठन 28 अगस्त, 2025 तक पूरा करना है, जिसके तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को गठन किया जाना है, ताकि मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में सुविधा मिल सके।
Weather