Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे सत्र के भीतर भी तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
विपक्ष भाजपा ने सूर्य हादसा, फर्जी एनकाउंटर और नगड़ी जमीन विवाद को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नवीन जायसवाल, सत्येंद्र तिवारी और सीपी सिंह समेत अन्य भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार गंभीर मामलों की लीपापोती कर रही है और आदिवासी व गरीबों की ज़मीनों की लूट को बढ़ावा दे रही है।
वहीं दूसरी ओर, सत्ता पक्ष के विधायक केंद्र सरकार के खिलाफ 130वां संविधान संशोधन बिल और SIR (विशेष जांच रिपोर्ट) के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। राजेश, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी और दीपिका पांडे ने केंद्र सरकार पर आदिवासी समुदाय के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया और कहा कि यह संशोधन सामाजिक न्याय के खिलाफ है।
इस तरह सत्ता और विपक्ष दोनों के तीखे विरोध और प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि मानसून सत्र के आगामी दिनों में भी सदन में तीखी बहस और टकराव देखने को मिल सकते हैं।