Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-26

Giridih Police Big Success: गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह के पांच अपराधी गिरफ़्तार, डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की बनायी गयी थी योजना

Giridih Police Big Success: गिरिडीह पुलिस ने अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, यह सफलता गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. इस बाबत एसपी डॉ. बिमल कुमार नें बताया की गुप्त सूचना मिली थी की जमुआ थाना क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने देर शाम जमुआ रेलवे स्टेशन के पास अभियान चलाया. पुलिस को देखते ही आठ लोग मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे।

सशस्त्र बलों की तत्परता से पांच अपराधी दबोच लिए गए, जबकि तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए अपराधियों ने अपनी पहचान अमरदीप सोनी, सुधीर पोद्वार, संजय सोनी, रोहित कुमार सोनी और सुनील भाष्कर के रूप में की गयी।

वहीं फरार अपराधियों के नाम मो. इसराफिल उर्फ गुड्डु (कोडरमा), राजेश पासवान (गया) और राजेश बासफोर (गया) बताए गए, कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वे लोग जमुआ चौक स्थित KD ज्वेलर्स में डकैती करने की योजना बना चुके थे. लेकिन चौक पर पुलिस की गश्ती पार्टी को देख मौके से लौटकर रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए थे।

इससे स्पष्ट हो गया कि पुलिस की तत्परता ने गिरिडीह में होने वाली एक बड़ी डकैती की वारदात को टाल दिया. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी में पुलिस ने 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल फोन, 01 सब्बल, 01 गैस कटर और 02 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. सभी बरामद सामान को जप्त कर पांचों अपराधियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

इस संबंध में जमुआ थाना कांड सं-193/2025, दिनांक 26.08.2025 दर्ज कर धारा 111/310(4)/310(5)/317(4) BNS 2023 एवं 25(1-B)a/26/35 Arms Act के तहत कार्रवाई की गई है, पुलिस के अनुसार पकड़ा गया यह गिरोह अंतर्राज्यीय है और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कोडरमा जिले में भी यह गिरोह डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है, गिरिडीह पुलिस अब फरार तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है. गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ जिले को एक बड़ी वारदात से बचा लिया बल्कि अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ने का भी काम किया है।
Weather