Former CM Champai Soren: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर और रिम्स-2 से जुड़ी जमीन विवाद को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि समाज के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को केवल केस दर्ज होने के आधार पर अपराधी नहीं माना जाना चाहिए।
चम्पई सोरेन ने बताया कि उन्होंने खुद भी कई आंदोलन किए हैं, जिनमें उनके ऊपर भी केस दर्ज हुए थे, लेकिन इससे उन्हें अपराधी नहीं माना गया। उन्होंने सूर्या हांसदा को एक संघर्षशील व्यक्ति बताया, जो गरीबों के लिए लड़ता और बच्चों को पढ़ाता था।
रिम्स-2 को लेकर उन्होंने कहा कि 2012 तक जिस जमीन पर मालगुजारी लिया जा रहा था, उसके अधिग्रहण की प्रक्रिया और समय को लेकर सरकार पारदर्शी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान किया जा रहा है, जबकि जो लोग जमीन पर हल चलाते हैं, उनके खिलाफ केस होना गलत है।
उन्होंने सरकार से इस मामले में स्पष्टता लाने की मांग की और कहा कि वे इस मुद्दे को जनता की अदालत में ले जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से विधानसभा में चर्चा का दौर शुरू हो गया है और यह मुद्दा जल्द ही और गरमाएगा वाला है।