Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-26

Ranchi Politics News: सुप्रियो भट्टाचार्य का भाजपा पर हमला, मुठभेड़ मामले पर राज्य का माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप

रांची : सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर साधा निशाना, मुठभेड़ मामले को लेकर राज्य का माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक अपराधी सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद भाजपा राज्य का माहौल खराब करने की साजिश में लगी है। यह स्थिति अत्यंत चिंता का विषय है।

सुप्रियो ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा द्वारा सूर्या हांसदा की तुलना दिशोम गुरु शिबू सोरेन से करना बेहद दुखद और अनुचित है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को विधानसभा सत्र में शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा जाएगा, साथ ही जेएससीए स्टेडियम का नाम भी उनके नाम पर रखने की योजना है।

सुप्रियो ने कहा, “भाजपा के पास सूर्या हांसदा के मुद्दे के अलावा कोई सवाल नहीं बचा है। एसआईआर जैसे गंभीर मामलों पर भाजपा चुप्पी साधे हुए है और राजनीतिक स्वार्थ के लिए पुलिस मुठभेड़ को मुद्दा बना रही है।”
उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, जहां दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती नजर आ रही है।
Weather