• 2025-08-27

Big Breaking Katras: धरती फटी, महिला समाई, ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित निकाली,कतरास गोधर में भू-धसान की घटना

Big Breaking Katras:कतरास से एक बड़ी खबर आ रही है, बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र संख्या-6 अंतर्गत गोधर में गुरुवार को अचानक भू-धसान हो गया। यह घटना सोनू सिंह के आवास के बाहर हुई, जब घर के बाहर कपड़ा सुखा रही अंजू देवी अचानक धंसान की चपेट में आकर जमीन में समा गईं।

घटना के समय घर में दूध देने आए ग्वाला ने महिला की चीखें सुनी और तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से अंजू देवी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पीड़िता ने बताया कि कपड़ा सुखाने के दौरान अचानक पैरों के नीचे की जमीन धंस गई और वह गोफ में समा गई। हालांकि, हिम्मत रखते हुए उन्होंने लगातार आवाज लगाई, जिसे सुनकर ग्वाला और ग्रामीणों ने समय रहते उन्हें बचा लिया।

सूचना मिलते ही बीसीसीएल की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। परिजनों ने सुरक्षित पुनर्वास की माँग की है।

घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौके पर पहुँचे और भू-धसान स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से प्रभावित परिवार का जल्द से जल्द सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित करने की बात कही। राज सिन्हा ने कहा कि प्रबंधन को इस घटना को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए पीड़ित परिवार को तुरंत सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराना चाहिए।