Jharkhand Minister Death Threats: झारखंड में हड़कंप, धमकी से सियासत गरमाई, दो मंत्रियों को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी, पुलिस-एटीएस अलर्ट
Jharkhand Minister Death Threats: झारखंड में हड़कंप, धमकी से सियासत गरमाई, दो मंत्रियों को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी, पुलिस-एटीएस अलर्ट
Jharkhand Minister Death Threats: गिरिडीह झारखंड की राजनीति उस समय हड़कंप में आ गई जब सोशल मीडिया पर एक युवक का धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताने वाले इस युवक ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने वीडियो में दावा किया है कि वह दोनों मंत्रियों को 24 घंटे के भीतर “उड़ा देगा”।
पुलिस जांच में पता चला कि धमकी देने वाला युवक अंकित कुमार मिश्रा, गिरिडीह जिले के बाभनटोली झगरीका रहने वाला है। वीडियो उसने बिहार के जमुई से जारी किया। युवक का कहना है कि उसकी दुश्मनी निजी और जमीन विवाद से जुड़ी है। उसने साफ कहा कि यह मामला “जमीन और धर्म दोनों से जुड़ा” है।
वीडियो में युवक का गुस्सा खासकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर ज्यादा नजर आया। हालांकि उसने कारण निजी बताया और कहा कि वह इसे सार्वजनिक नहीं करेगा। नगर विकास मंत्री सोनू कुमार सोनू के संदर्भ में उसने कहा कि उनके लोगों ने जमीन विवाद में उसकी पिटाई की थी, और जब तक उससे माफी नहीं मांगी जाएगी, वह शांत नहीं होगा।
“परिवार से संबंध तोड़ चुका हूं”
युवक ने वीडियो में कहा कि उसने अपने परिवार से सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं। इस धमकी की जिम्मेदारी पूरी तरह उसकी होगी। उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि अब किसी भी नतीजे की जिम्मेदारी उसी पर होगी।
गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी के वास्तविक कनेक्शन, खासकर बिश्नोई गिरोह से संबंध की भी पड़ताल होगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हाई प्रोफाइल धमकी मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। तकनीकी जांच से युवक के लोकेशन और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
दो मंत्रियों को मिली धमकी के बाद राज्य सरकार और प्रशासन में हलचल मच गई है। विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं कि जब मंत्रियों तक को सुरक्षा नहीं है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है। वहीं ruling camp का कहना है कि आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।
फिलहाल, गिरिडीह पुलिस और झारखंड एटीएस इस मामले की तहकीकात कर रही है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी और उसके असली नेटवर्क के उजागर होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि यह सिर्फ निजी रंजिश का मामला है या फिर वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शनसामने आएगा।