• 2025-08-28

Jamshedpur Potka: हल्दीपोखर में बारिश का कहर, दो घरों की दीवार ढही, सामान क्षतिग्रस्त, प्रशासन से मदद की गुहार

Jamshedpur Potka: जमशेदपुर पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर कुम्हार पाडा में दिखा बारिश का कहर बारिश के कारण दो मिट्टी से बने मकान के घर का दिवार गिरा गया सूत्रों से पता चला है कि घर में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचा, बाल- बाल बच गए, घर में रहने वाले लोगो को हल्की चोटें लगी है।

स्थानीय समाजसेवी रतन सोनकर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों की मदद की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोनों परिवारों को तुरंत मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने घर को दोबारा खड़ा कर सकें। रतन सोनकर ने कहा कि दोनों परिवार बेहद गरीब हैं और इस आपदा से उबरने के लिए सरकारी मदद ही उनका सहारा है।

ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि प्रभावित परिवारों की स्थिति का तुरंत सर्वे कराकर उन्हें राहत और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में कच्चे घरों में रहने वाले परिवार सबसे ज्यादा जोखिम में रहते हैं, ऐसे में सरकार को विशेष योजनाएं चलाकर गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना चाहिए।