Dhanbad News: धनबाद सेवा और अध्यात्म का संगम झारखंड की धरती पर एक नई पहल के रूप में सामने आया है। गुरुवार को धनबाद के कोयला नगर में पवित्रम सेवा धाम द्वारा बीमार और सड़क पर घायल गायों के उपचार के लिए चिकित्सालय निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस केंद्र के लिए भूमि बीसीसीएल ने उपलब्ध कराई है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस केंद्र में गौ चिकित्सा सेवा के साथ-साथ औषधीय वृक्षों से युक्त मंदिर परिसर, गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र, ग्राम विकास केन्द्र, महिला आजीविका प्रशिक्षण केन्द्र, पुस्तकालय, बीज बैंक, होम्योपैथी डिस्पेंसरी, नैचुरोपैथी और आयुर्वेद परामर्श जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने भूमिपूजन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाली गायों को अक्सर समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती थी, लेकिन इस केंद्र के बन जाने से उन्हें जीवनदायी उपचार मिल सकेगा।
इसी दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि धनबाद की धरती पर गो सेवा का यह बड़ा कार्य है और पशुओं के प्रति हमें उतना ही प्रेम होना चाहिए जितना कि मनुष्यों के प्रति। उन्होंने पवित्रम सेवा धाम संगठन को इसके लिए धन्यवाद दिया।