• 2025-08-28

Jharkhand Government Big Initiative:झारखंड सरकार की बड़ी पहल,स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने दिवंगत प्राचार्य के परिवार को दी एक करोड़ रुपये की सहायता

Jharkhand Government Big Initiative:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने जामताड़ा स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हाई स्कूल के दिवंगत प्राचार्य सुनील कुमार मरांडी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक आज सौंपा।आपकोबता दें की प्राचार्य मरांडी का हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। जानकारी के अनुसार वह सब्जी खरीदने गए थे, इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में वो आ गए थे। जिसके बाद उन्हें आनन फानन उनको आसनसोल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया ,जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।इसके बाद अब स्वस्थ मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि झामुमो सरकार संकट की घड़ी में हमेशा जनता के साथ खड़ी है, ऐसे में हमारा ये फर्ज बनता है कि हम उनकी मदद करे । मदद में दिए गए इस राशि से परिवार का भरण-पोषण हो सकेगा। भाजपा पर साधा निशाना 

साथ ही इस मौके पर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा,भाजपा ने 20 साल तक राज्य पर शासन किया, लेकिन कभी किसी के दुख में शामिल नहीं हुए। किसी दुर्घटना या अनहोनी पर भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवारों की मदद नहीं की।जबकि आज हमारी सरकार ने संवेदनशील कदम उठाते हुए मृतक प्राचार्य के परिवार की मदद की है।