Dhanbad Accident News: धनबाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सुसनीलेवा स्थित नेहरू बाल अकादमी के पास गुरुवार को 407 वाहन नं० JH 10 BZ 5395 का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक स्विफ्ट डिजायर कार नं० JH 10 CD 5074 डिवाइडर पर चढ़ गई और एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मेमको मोड़ की ओर से आ रहा 407 वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने चल रही कार व स्कूटी से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। वहीं स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पूरी गलती 407 वाहन की थी। उनका आरोप है कि अक्सर इस सड़क पर भारी वाहन तेज गति से चलते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।