DC Karn Satyarthi: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को अंचल-सह-थाना दिवस आयोजित कर भू-विवाद से सम्बंधित मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सभी अंचल अंतर्गत 13 थानों में आयोजित अंचल सह थाना दिवस में आज कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें से 13 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि 12 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। इस पहल के तहत अब तक कुल 660 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 436 आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं और 224 आवेदन पर कार्रवाई प्रगति पर है।
नागरिकों से अपील की है कि वे अपने भू-विवाद संबंधी आवेदन संबंधित थानों में गुरुवार को एवं प्रत्येक कार्य दिवस में अंचल अधिकारी को जमा करें, ताकि मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।