Fire Broke Out In A Truck In Giridih:गिरिडीह से एक आगलगी की खबर सामने आई है।जहां जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह एनएच सड़क पर उस वक्त अफरा - तफरी मच गई ,जब एनएच पर ख़डी एक चावल लदी ट्रक में अचनाक आग लग गयी।
ट्रक में आग की लपटें उठती देख कर आस - पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बगोदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।वही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की टीम को सूचना दी। हालांकि जब - तक दमकल की टीम मौक़े पर पहुंची तब - तक ट्रक में लदी चावल और ट्रक पूरी तरह से जल का खाक हो चुका था। फिलहाल अभी पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।आग लगने के बाद पूरे इलाका धुआं धुआं हो गया,वही इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आई है,जहां रोड पर खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग जाती है।