Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-29

Jharkhand Liquor Shop: बेरमो में डुप्लीकेट शराब दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक पैसा लिए जाने पर ग्राहक और सेल्समैन के बीच हुई मारपीट

बेरमो थाना अंतर्गत पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक रुपये मांगे जाने और डी शराब बेचे जाने पर बुधवार की देर रात को ग्राहक पंकज महतो और सेल्समैन शोभित सिंह के बीच झड़प हो गया. इस दौरान सेल्समैन ने ग्राहक पंकज महतो के सर पर शराब की बोतल से मार कर सिर फाड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल पंकज को उपचार के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचा.

जहां चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया. वहीं घटना की जानकारी पंकज महतो के सहयोगी लोग पहुंचकर शराब दुकान पहुंचकर दुकान का बंद शटर को खोलकर सेल्समैन को बाहर निकालते हुए मारपीट किया. घटना में सेल्समैन को भी अंदरूनी चोट आयी है. जिसका अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. इस दौरान अफरा तफरी का माहौल मच गया था. ग्राहक पंकज महतो ने बताया कि वह शराब लेने के लिए पहुंचा था. सेल्समैन के द्वारा डी शराब व प्रिंट रेट से अधिक रुपये मांगने पर उसने विरोध किया. साथ ही उन्हें डुप्लीकेट दारू का संदेह होने पर सेल्समेन से पूछा. जिसपर दोनों के बीच बहस होने लगी. तभी सेल्समैन ने पास में रखा शराब की बोतल उठाकर उसके सर पर मार दिया.

इधर सेल्समैन शोभित सिंह ने बताया कि ग्राहक जिस ब्रांड का शराब मांग रहें थे जो शराब उनके दुकान पर नहीं था. मना करने पर वे झगड़ा करने लगे. वे बोतल फेक कर नहीं मारे है.
घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना पुलिस घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों से मामले की जानकारी लिया. समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी थाना में आवेदन नहीं दिया.
Weather