• 2025-08-29

Khunti steel company protest: खुंटी पहाड़धार में ग्रामीणों का इस्पात कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध, विस्तार योजना रद्द करने की उठी मांग

चौका थाना क्षेत्र के खुंटी पहाड़धार में स्थित नर्सिंग इस्पात कंपनी के विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध लगातार तेज हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है, जिसमें मजदूरी दर, कृषि नुकसान और प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं।


ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ जमकर आवाज उठाई और आरोप लगाया कि विश्वकर्मा पूजा के मौके पर उन्हें कंपनी गेट से खदेड़ा गया और उनके साथ मारपीट की गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन महिला समितियों को प्रलोभन देकर आगामी जनसुनवाई में शामिल करने की कोशिश कर रहा है।

ग्रामीणों ने 29 अगस्त को कंपनी परिसर में होने वाली जनसुनवाई का बहिष्कार करने की घोषणा की है और चेतावनी दी है कि वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते रहेंगे। उनकी मांग है कि प्रस्तावित कंपनी के विस्तार योजना को रद्द किया जाए और कंपनी को किसी अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए।