• 2025-08-29

Ranchi Murder: प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह, प्रेमी के बेटे ने मां-बाप संग रची साजिश, महिला की गला दबाकर हत्या के बाद सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश

Ranchi: राजधानी रांची पुलिस ने तमाड़ के उलीडीह परासी चौक के पास मिली महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस वारदात के पीछे एक चौंकाने वाली साजिश सामने आई है। दरअसल, मृतका प्रमिला देवी की हत्या उसके प्रेमी के बेटे ने अपने चालक के साथ मिलकर की थी। साजिश में आरोपी बेटे की मां भी शामिल थी। हत्या को सड़क हादसे का रूप देने के लिए आरोपियों ने महिला का गला दबाने के बाद उस पर गाड़ी चढ़ा दी थी।


पुलिस ने इस मामले में कांटाटोली निवासी दानिश कुरैशी और उसके चालक सऊदी काजी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 24 अगस्त को परासी चौक के पास एक महिला का जख्मी हालत में शव मिला था। शिनाख्त के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ में दानिश और उसके चालक का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर वाहन भी जब्त कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।


दानिश ने खुलासा किया कि उसकी मां सायरा खातून और पिता नसीम कुरैशी के साथ मिलकर प्रमिला देवी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई थी। कारण यह था कि प्रमिला देवी पिछले 15 साल से उसके पिता नसीम के साथ प्रेम-प्रसंग में थीं, जिससे घर में आए दिन विवाद होता था। 18 अगस्त को नसीम हज पर चले गए थे। इसके बाद 24 अगस्त को प्रमिला देवी पैसे की मांग को लेकर दानिश के घर पहुंचीं। दानिश और उसका चालक सऊदी उन्हें बहला-फुसलाकर गाड़ी में बिठाकर टाटीसिलवे, राहे, सोनाहातू, सिल्ली होते हुए सुनसान इलाके में ले गए। वहां उन्हें शराब पिलाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को परासी चौक के पास सड़क पर फेंक कर गाड़ी चढ़ा दी, ताकि मामला दुर्घटना लगे।

प्रमिला देवी की बेटी करीना देवी ने 25 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पिता की मौत के बाद उनकी मां का नसीम कुरैशी से संबंध था और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। दोनों के एक पुत्री और तीन पुत्र भी हैं।