Minister Hafizul Hasan Health: झारखंड सरकार में मंत्री हफिजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद शुक्रवार को एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
गुरुवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। डॉक्टरों के अनुसार, उस समय उनका ब्लड प्रेशर बेहद कम हो गया था और पल्स रेट भी सामान्य से काफी नीचे पहुंच गई थी, जिसके चलते उनकी हालत गंभीर हो गई। अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी उनकी स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो पाया, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने का फैसला लिया।
मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री पारस अस्पताल पहुंचे और उनकी सेहत की जानकारी ली। मंत्री के परिवार की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है और सभी जरूरी उपचार किए जा रहे हैं। परिवार ने प्रदेशवासियों और शुभचिंतकों से प्रार्थना की है कि वे हफिजुल हसन की जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।