Bokaro News: बोकारो में दो दोस्तों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद चाकू बाजी की घटना में रवि पटेल नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रवि पटेल को उसके दोस्त अमन झा ने चाकू गोद कर घायल कर दिया। उसके बाद कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में भर्ती कर फरार हो गया। कृष्णा नर्सिंग होम के द्वारा घायल रवि को बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी दोस्त अमन झा को हिरासत में ले लिया। घटना बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के कोटा कॉलोनी में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक शादीशुदा था। मृतक के चचेरे भाई राहुल कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों दोस्त थे, कुछ दिन से विवाद चल रहा था इसी विवाद के कारण आज चाकू से गोद कर रवि की हत्या कर दी गई।
राहुल ने बताया कि रवि के साथ अन्य दो अन्य साथी भी मौजूद थे। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया की हत्या के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है मामले की जांच की जा रही है घटना का कारण भी पता लगाया जा रहा है।