Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-29

Jharkhand Blood Donation Camp: जयप्रकाश भवन में रेड क्रॉस सोसायटी व महिला कल्याण समिति की ओर से रक्तदान शिविर, 180 लोगों ने किया रक्तदान

Jharkhand Blood Donation Camp: बहरागोड़ा के जयप्रकाश नारायण भवन में शुक्रवार को रेड क्रॉस सोसायटी एवं महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि “रक्तदान महादान है, यह किसी भी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है। समाज सेवा के इस प्रकार के आयोजन सराहनीय हैं और इन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।”

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। आयोजकों ने बताया कि इस तरह की पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करना है।

कार्यक्रम की सफलता में महिला कल्याण समिति की सदस्य उषा रानी बेरा, इला पाल, शामली बेरा, उषा श्यामल समेत कई कार्यकर्ता सक्रिय रहीं। वहीं अन्य सहयोगियों में डॉ. बिनी षाड़ंगी, रंजीत कुमार बाला, स्नेहांशु (मिंटू) पाल, निर्मल दुबे, सागिर हुसैन, विनय कुमार घोष, हुकुम महतो, सुदीप पटनायक, चंडी चरण साहू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर की इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहा और इसे मानवता व सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
Weather