• 2025-08-29

Saraikela Weekly Janta Darbaar: सरायकेला में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार, विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मिले आवेदन

सरायकेला जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएँ और मांगें उपायुक्त के समक्ष रखीं।


जनता दरबार के दौरान आमजन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, भूमि संबंधी मामलों से लेकर त्योहार आयोजन तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से शिक्षा संबंधी समस्याएँ, पारिवारिक हित लाभ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, दाखिल-खारिज, दुर्गा पूजा आयोजन की अनुमति, अबुआ आवास योजना और परंपरागत ग्राम प्रधानों से जुड़ी समस्याएँ शामिल रहीं।

उपायुक्त ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समयबद्ध निष्पादन के सख्त निर्देश दिए।