Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-29

National Sports Day: टाटा कॉलेज चाईबासा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, 250 विद्यार्थियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

टाटा कॉलेज चाईबासा में शुक्रवार को खेलो भारत – राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मनमत नारायण मिश्रा, डॉ. अमृत कुमार दास, डॉ. दीपेंद्र प्रसाद साहू, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. राजेंद्र कुमार, कॉलेज अध्यक्ष सुरेश बिरुवा एवं कॉलेज मंत्री जादू लोमगा ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में इंटरमीडिएट और स्नातक (UG) वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 250 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से दौड़, ऊँची कूद और लंबी कूद का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, वहीं दर्शकों ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में शामिल टाटा कॉलेज के विद्यार्थी लक्ष्मण गोप, रंजिता कालुडिया और रेणुका समड ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

आपको बता दे कि विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 1 सितंबर (सोमवार) को कॉलेज के मुख्य सभागार बिरसा मेमोरियल हॉल में किया जाएगा। 
Weather