Job Vacancy:अगर आप भी दसवीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो अब आपके लिए सुनहरा है। अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए है।इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।वही आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 है।
योग्यता और आयु सीमा
ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।वही आयु सीमा की बात करे तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी।
जाने आवेदन शुल्क क्या है
सामान्य,पिछड़ा,अति पिछड़ा वर्ग के लिए 540 रुपए की राशि वही
दिव्यांग और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा यानी लिखित परीक्षा देना होगा।जहां लिखित परीक्षा में गणित सामान्य विज्ञान और हिंदी विषय के 400 मार्क्स के 100 बहुविकल्पीय प्रकार (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस)पूछे जाएंगे।जहां इस प्रश्न सही होने पर 4 मार्क्स और गलत होने पर 1 नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले बीएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं , इसके बाद ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025लिंक पर क्लिक करें।इतना करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन कर फॉर्म भरें। मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस ऑनलाइन जमा करें। अंतिम में सबमिट कर फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।