Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-30

Jamshedpur Sports Day: जमशेदपुर में खेल दिवस पर बॉक्सिंग का जलवा, नेताओं ने भी पहने ग्लव्स

Jamshedpur Sports Day: जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के. राजू, पूर्व सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि नेताओं ने भी खेल दिवस का जश्न खिलाड़ियों के साथ मनाया। उन्होंने बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर खुद रिंग में उतरकर मुक्केबाजी का मज़ा लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान सभी नेता मस्ती के मूड में नजर आए और एक-दूसरे के साथ दोस्ताना अंदाज में बॉक्सिंग करते दिखाई दिए।

नेताओं और खिलाड़ियों की इस अनोखी भागीदारी ने माहौल को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि खेल सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को इससे जुड़कर स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन की ओर बढ़ना चाहिए।

 यह आयोजन न केवल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए यादगार रहा, बल्कि नेताओं और खिलाड़ियों की अनोखी साझेदारी ने खेल दिवस की शोभा को और बढ़ा दिया।
Weather