Jharkhand Police: झारखंड के थानों में निजी चालकों को रखने पर पुलिस मुख्यालय ने लगाई रोक
Jharkhand: राज्य भर के थानों में निजी चालकों को रखने पर पुलिस मुख्यालय ने रोक लगायी है। थानों में चालक नहीं होने की वजह से कई बार थाना स्तर पर निजी चालक रख लिए जाते हैं, लेकिन इन चालकों के खिलाफ कई बार गंभीर शिकायतें मिलती हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने थाना में निजी चालक रखने पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया है। राज्य पुलिस थानों में चालक की कमी को दूर करने के लिए नए उपाय तलाशने में लगी है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पुलिस मुख्यालय में इस संबंध में वरीय अधिकारियों की बैठक होगी। राज्य पुलिस मुख्यालय के स्तर से थानों में तैनात सिपाहियों को ही चालक के तौर पर प्रशिक्षित कर काम लेने की योजना बनायी जा रही है। वर्तमान में पुलिस में चालकों के कई पद रिक्त हैं। नई बहाली नहीं होने तक पुलिस के आरक्षियों को ही प्रशिक्षित कर व्यवस्था बनायी रखी जाएगी।