Gobindpur police in action: थाना प्रभारी गोविन्दपुर को गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल की तरफ से एक पिकअप वाहन संख्या BR06GF-6871 पर अवैध रूप से शराब लोड कर बिहार राज्य ले जाया जा रहा हैं। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पु० नि० सह थाना प्रभारी गोविन्दपुर एवं थाना के पु० अ० नि० संतोष कुमार सिंह, स० अ० नि० मुकेश कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यपान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना से प्रस्थान किये तथा मोहन पेट्रोल पम्प के सामने कलकत्ता दिल्ली लेन जी0 टी0 रोड
पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किये।
वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 01:20 बजे दिन में पिकअप वाहन संख्या BR06GF-6871 को आते देख रूकने का ईशारा किया गया तो वाहन के चालक गाड़ी खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
वाहन चालक सेपूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की गाड़ी में अवैध शराब लोड कर झारखण्ड के रास्ते पश्चिम बंगाल से बिहार राज्य ले जाया जा रहा हैं। पुलिस बल के द्वारा वाहन के चेक करने पर वाहन में 125 कार्टून Royal challenge अवैध विदेश शराब पाया गया, जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा उक्त वाहन के चालक प्रदुमन कुमार, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता- चरितर पासवान, सा0- मोहल्ला कल्याणपुर, थाना- बिहारशरीफ, जिला- नालंदा, बिहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या 408/2025, दिनांक- 30/08/2025, धारा 272/273/274/275 BNS 2023 एवं 47 (a) उत्पादन अधिनियम के अन्तर्गत कांड अंकित कर अनुसंधान की जा रही हैं।
(क) गिरप्तार अभियुक्त का नाम पता:- प्रदुमन कुमार, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता- चरित्र पासवान, सा०- मोहल्ला कल्याणपुर, थाना- बिहारशरीफ, जिला- नालंदा, (बिहार) (ख) जप्त समानों की विवरणी -
01. पिकअप वाहन सं०- BR06GF-6871,
02. अवैध विदेशी शराब कुल 125 (एक सौ पचीस) कार्टुन जिसमे प्रत्येक कार्टुन में Royal challenge 180 ML लिखा हुआ 48 (अड़तालिस) अदद शराब का बोतल कुल 125x48- 6000 (छः हजार पीस) शराब का बोतल,
03. एक हिरो कम्पनी का काला रंग का कीपैड मोबाईल
04. प्लास्टीक बोरा मे 50 कि0ग्रा0 करीब भरा हुआ आलु 10 (दस) बोरा छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी:-
1. विष्णु प्रसाद राउत पु० नि० सह थाना प्रभारी गोविन्दपुर,
2. पु० अ० नि० संतोष कुमार सिंह
3. स० अ० नि० मुकेश कुमार सिंह
4. हव0 पुरूषोतम यादव
5. आरक्षी 541 संजय कुमार