Dhanbad News: धनबाद के बरमसिया स्थित भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदाम से गरीबों के लिए रखे अनाज की चोरी का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में चोर मोटरसाइकिल और स्कूटी पर अनाज की बोरियां ले जाते नजर आए हैं।
सीसीटीवी में चोर रात के अंधेरे में अनाज की बोरियां चुराते नजर आए। वे ट्रक और बाउंड्री वॉल का इस्तेमाल कर चोरी को अंजाम दे रहे थे। यह चोरी लगातार कई दिनों से एक संगठित तरीके से की जा रही थी।
एफसीआई धनबाद के प्रबंधक चक्रपाणि सिद्धांत ने चोरी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गरीबों के अनाज की चोरी को गंभीर अपराध बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
एफसीआई अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही चोरी में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।