Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-31

Jharkhand News: टाटा स्टील एवं समूह की कंपनियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस और सर दोराबजी टाटा की जयंती को खेल प्रतियोगिताओं एवं विविध क्रीड़ा आयोजनों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया

Jharkhand News: टाटा स्टील ने अपनी समूह कंपनियों टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (TSTSL) और टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSSL) के साथ मिलकर राष्ट्रीय खेल दिवस एवं सर दोराबजी टाटा की जयंती को विभिन्न स्थानों पर उत्साहपूर्ण खेल गतिविधियों की श्रृंखला के साथ मनाया।

समारोह के हिस्से के रूप में, टाटा स्टील ने 27-28 अगस्त को कराटे चैम्पियनशिप और कम्युनिटी चिल्ड्रन एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया, जिससे न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच मिला बल्कि जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के कंपनी के दीर्घकालिक संकल्प को भी सुदृढ़ किया गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर, TSTSL और TSSSL ने खेल भावना को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर, वेस्ट बोकारो और कलिंगानगर में वॉक अ थॉन का आयोजन किया। इसमें पुरुष एवं महिला वर्गों से कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे फिटनेस, स्वास्थ्य और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिला।

जमशेदपुर में वॉक अ थॉन की शुरुआत टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSSL) के सीईओ दीपक कामथ द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को खेल और शारीरिक गतिविधियों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Weather