• 2025-08-31

Jamshedpur Sonari Mini Gun Factory Update: सरदार गैंग पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी, लखींद्र के बाद अब सुशील केराई को भी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लू भट्टा बस्ती में अवैध हथियार और नशे के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने अब सरदार गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी के भाई लखींद्र सरदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए सुशील केराई को भी धर दबोचा और जेल भेज दिया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुशील केराई भी इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और अवैध कारोबार के संबंध में उसे पूरी जानकारी थी। जांच के दौरान उसके खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। छापेमारी और पूछताछ में यह साफ हुआ कि सुशील, लखविंद्र सरदार के साथ मिलकर न केवल हथियार बल्कि नशे और अवैध शराब के धंधे के संबंध में भी पूरी जानकारी रखता था।


एसएसपी पीयूष पांडे के निर्देश पर गठित विशेष टीम अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है कि सरदार गैंग की जड़ें कहीं अधिक गहरी हो सकती हैं।