कलिंगा दुर्गा पूजा समिति की मैत्रीपूर्ण बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी विशेषताओं के साथ चर्चा कर भागीदारी सुनिश्चित की। दीपक नाग को समिति का लाइसेंस धारी घोषित किया गया। इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
समिति के सदस्यों ने विश्वास दिखाया कि दीपक नाग अपनी नई जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।
बैठक में उपस्थित रहे समिति के पदाधिकारी और सदस्य
समिति अध्यक्ष शंकर महानंद, उपाध्यक्ष कविंद्र बेहरा बैठक में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष – शंकर महानंद, उपाध्यक्ष – कविंद्र बेहरा, सचिव – गोविंद दास, कोषाध्यक्ष – मनी लाल, हेमंत नाग, विनोद बाग
सलाहकार – त्रिनाथ टांडी, लक्ष्मी नारायण बेहरा, बीजू बाग, प्रदीप जाल, बृंदावन नाग, गोविंद नाग, गुरुदेव महानंद, हरि नाग
सदस्य – बैजनाथ टांडी, चीकू महानंद, हिमांशु महतो, शिवा नाग, विश्वजीत बेहरा, विष्णु हरिपाल, शंकर क्षत्रिय, सुनील हरिपाल, राजकुमार महानंद, किशोर सागर, टिंकू महानंद, किशोर बेहरा, रामायण सेनापति, बैजू नाग, चमन सेनापति, बिट्टू लाल, मुकेश नाग और अन्य सदस्य।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समिति की ओर से सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।