Hindi Aptitude Test:राज्य में हिंदी को बढ़वा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम।जहां अब झारखंड सरकार के सभी विभागों में कार्यरत राजपत्रित एवं अराजपत्रित श्रेणियों के अधिकारियों और कर्मचारी में हिंदी टिप्पण के साथ ही प्रारूपण परीक्षा तथा हिन्दी लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जाने कब होगी परीक्षा
बता दे ये परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए कार्मिक विभाग ने विभागों के प्रधान सचिव और सचिव, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, उच्च न्यायालय के महानिबंधक, विधानसभा सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त, झारखंड भवन नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारी और कर्मी को यथास्थिति अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से सचिवालय तथा संबंधित प्रमंडलीय या जिला मुख्यालयों में आवेदन जमा करना होगा।
क्या है परीक्षा के फायदे
24 सितंबर तक आवेदन जमा करने की आखिर तारीख थी।जहां कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, राज्य सरकार की ओर से इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। राजपत्रित अधिकारी तथा अराजपत्रित कर्मचारी दोनों के यह परीक्षा पास करना अनिवार्य माना जाता है। इस परीक्षा के पास करने पर प्रोन्नति होती है साथ ही कर्मियों के वेतन भी बढ़ते है।