आदित्यपुर में भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ ने राधा अष्टमी के मौके पर भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भगवान जगन्नाथ स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण के साथ उनके बड़े भाई बलभद्र और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। साथ ही मैया राधा रानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
आदित्यपुर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान के पास राधा अष्टमी पूजा पाठ के बाद संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए और महाप्रसाद ग्रहण किया। रात में रक्षा-श्रीकृष्ण विवाह समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
सालडीह हरि मंदिर से रथ यात्रा निकालकर दो दिवसीय राधा अष्टमी का आयोजन का शुभारंभ हुआ था। भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ वर्ष 2019 से हर वर्ष राधा अष्टमी रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से करती है, जिसमें श्रीकृष्ण भक्त शामिल होते हैं और भक्तों की गहरी आस्था होती है।
राधा अष्टमी समापन के मौके पर आयोजित महाभोग प्रसाद ग्रहण करने मुख्य रूप से इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, विनोद सिंह, संजय सिंह, कांग्रेस नेता रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा समेत बड़ी संख्या में कोल्हान के राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।