• 2025-08-31

Chakulia Football Tournament: चाकुलिया के मरांग बुरु इंडोर स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हुए शामिल

चाकुलिया: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत दूधियाशोल स्थित मरांग बुरु इंडोर स्टेडियम में जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मौजूद रहे।

झारखंड में ग्रामीण फुटबॉल का महाकुंभ कहे जाने वाले इस आयोजन में कई टीमों ने हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में दर्शक जुटे। फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को खेल-कूद की दिशा में प्रेरित करते हैं और समाज को स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर करते हैं। ऐसे प्रयासों से न केवल प्रतिभाओं को मंच मिलता है बल्कि फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल को नई पहचान भी मिलती है।