Ranchi News: झारखंड में जनवितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से गरीब परिवारों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली चीनी आठ महीने से वितरण से बाहर है। राज्य के 8.92 लाख अंत्योदय कार्डधारी परिवार, जो पहले प्रत्येक महीने 1 किलो चीनी पाने के हकदार थे, अब लगातार आठ माह से इससे वंचित हैं।
खबर के अनुसार, इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹13.50 प्रति किलो की दर से चीनी दी जानी थी, लेकिन जनवरी 2025 के बाद से इसका वितरण पूरी तरह से बंद है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अब सितंबर से इसके वितरण की संभावना जताई जा रही है।
राज्य खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग के निदेशक रवि कुमार ने बताया कि केंद्र से कोटा मिलने के बाद ही वितरण संभव होगा। वहीं, राज्य सरकार ने जनवरी से जून 2025 तक के लिए 54 हजार क्विंटल चीनी का आवंटन किया था, लेकिन यह भी बंट नहीं सका।