Jharkhand News: बैंक ऑफ़ बड़ौदा की चाईबासा शाखा मैं पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ लूट की घटना हुई है। यह घटना बैंक ठीक बाहर रोड पर हुई है। घटना करीब 10:30 बजे हुई है।
गांधी मैदान के पास स्थित आईबीपी पैट्रोल पंप के मालिक पुनित सेठिया के दो कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नदी 5 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। जैसे ही दोनों बैंक के गेट के पास पहुंचे।
पहले से घात लगाकर बैठे 3 अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। रिवाल्वर के बट से मारकर विमलेश कुमार घायल कर दिया। पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे पैसे लूट लिए और फरार हो गए। हालांकि घटना जहां हुई है वहां दिन के समय खास भीड़भाड़ रहती है।
लेकिन किसी ने भी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और उनके बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है।