चाईबासा पुलिस ने सारंडा जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक छत्तीसगढ़ का निवासी है, जबकि दूसरा झारखंड के सरायकेला का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और शिवा बोदरा उर्फ शिबु के रूप में हुई है।
गिरफ्तार नक्सलियों के अपराध
संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम पर झारखंड के विभिन्न कांडों में हत्या, पुलिस पर हमले, विस्फोट, आर्म्स एक्ट, यूएपीए और सीआईएल अधिनियम सहित कुल 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह ओडिशा के राउरकेला जिले में हुए विस्फोटक लूटकांड में भी शामिल था।
जिनके पास से एक पिस्टल,11 कारतूस, दो मैगजीन, दो वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर एवं आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शीर्ष नेता अनल नीर रमेश, मिसिर बसेरा, अजय महंत सहित उनके दस्ते के कई पदाधिकारी सारंडा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा के नेतृत्व में चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम बनाई गई। अभियान के दौरान जराइकेला थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में ऑपरेशन सर्च किया गया, जहां से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। पुलिस आगे भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी।