• 2025-09-01

Jamshedpur Sakchi Theft: चोरी के लोहे और एल्युमिनियम का बीट ले जाते टेंपो के साथ दो गिरफ्तार, अन्य फरार

Jamshedpur: साकची पुलिस ने गश्ती के दौरान चोरी के लोहे और एल्युमिनियम का बीट लेकर जा रहे एक टेंपो को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। घटना रविवार देर रात करीब 12:45 बजे की बताई जा रही है।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानगो दाईगुट्टू के साहू लाइन निवासी ओम प्रकाश कुमार और सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी निवासी समीर दत्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में वाहन मालिक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है।


साकची थाना पुलिस के अनुसार, रात में भ्रमण के दौरान एक टेंपो को संदिग्ध हालत में लोहे और एल्युमिनियम का बीट लेकर जाते देखा गया। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक टेंपो को तेज गति से भगाने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों को खदेड़कर दबोच लिया।

फिलहाल पुलिस ने जब्त टेंपो और सामान को थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।