• 2025-09-01

Jamshedpur Murder Case Complain: संजय श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में कायस्थ एकता मंच ने फिर लगाई गुहार, परिवार की सुरक्षा व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

Jamshedpur: कायस्थ एकता मंच के बैनर तले सोमवार को जमशेदपुर में मृतक संजय श्रीवास्तव के परिवार की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर आवाज उठी। उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जुटे और वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।


मंच के सदस्यों ने बताया कि संजय श्रीवास्तव की 17 मार्च 2025 को ज़मीन विवाद में 14-15 लोगों द्वारा सामूहिक रूप से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन 5 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आरोप है कि ये फरार अपराधी क्षेत्र में खुलेआम देखे जा रहे हैं और परसुडीह थाना प्रशासन द्वारा उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण मिल रहा है।


परिवार का आरोप है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे मृतक संजय श्रीवास्तव की चार बेटियों को जान से मारने और केस खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार दहशत में है। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 दिन पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इस मौके पर मौजूद शुभम सिन्हा (युवा नेता), अजय सिन्हा, अशोक सिन्हा, निलरंजन सिन्हा, अमृत श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, सुशीला देवी, आलोक सिन्हा, मनोरंजन सिन्हा, मनोज गौशाल, उर्मिला देवी, सुष्मिता कुमारी, प्रदीप रंजन, कृष्णा श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, मुरली प्रसाद वर्मा, कुलबास्कर सिन्हा, प्रदीप सिन्हा सहित कई लोग एकजुट रहे और न्याय की मांग को बुलंद किया।

कायस्थ एकता मंच ने प्रशासन से आग्रह किया है कि फरार अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।